Book Donate Process

हमारी संस्था वंदे मातरम द प्राइड ऑफ़ नेशन ट्रस्ट की इस वेबसाइट पर आपका स्वागत है |
हमारी वेबसाइट के जरिये आर्थिक समस्या से जूझ रहे छात्रों के लिए पुस्तकें दान कर सकते हैं।

ऑनलाइन माध्यम से
1. दान करने के लिए सबसे पहले आप रजिस्ट्रेशन करें।
2. रजिस्ट्रेशन के पश्चात लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें
3. अपनी पुस्तकों की सूचि डाल कर हमें पुस्तकें दान करें।
4. इसके बाद संस्था के प्रतिनिधि द्धारा आपसे फ़ोन पर सम्पर्क कर दान की गयी पुस्तकें प्राप्त करने के लिए समय और स्थान की पुष्टि की जाएगी।
5. उस समय में पुस्तकें तैयार रखें।
6. संस्था की तरफ से प्रतिनिधि द्धारा पुष्टि किये जाने के बाद आप के द्वारा बताए गए स्थान और समय पर उपस्थित हो कर पुस्तकें प्राप्त कर ली जायेंगी।
7. संस्था द्वारा पुस्तकों की रसीद तुरन्त ही दी जायेगी ।
संस्था द्धारा पुस्तकें प्राप्ति हेतु पुष्टि का ईमेल भी किया जायेगा एवं आपका फोटो सहित नाम ,स्थान और दान की गई पुस्तकों की सूचि इस वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी जो सदैव मौजूद रहेगी | भविष्य में जब भी वो पुस्तके किसी को दे दी जाएगी तो उस लाभार्थी के बारे में आपको बताया जायेगा और उस लाभार्थी का नाम दान सूचि में भी प्रकाशित होगा |

फ़ोन कॉल द्धारा
1. किस भी प्रकार की अच्छी व शिक्षाप्रद पुस्तकें रद्दी में ना बेचें, बल्कि संस्था को दान करें।
2. दान करने के लिए बस आपको एक फ़ोन कॉल करना है ।
3. ये बहुमूल्य पुस्तकें लेने हम आपके दरवाजे तक आएंगे।
4. दान करने के लिए +91-9352991600 मोबाइल नंबर पर एक फोन कॉल करने की जरूरत है ।
5. पुस्तकें लेने गाड़ी घर के दरवाजे पर आ जाएगी।
6. संस्था के प्रतिनिधि द्धारा आपसे दानकर्ता का नाम, पता, फोटो, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी लिया जायेगा।
7. संस्था द्धारा दानकर्ता को पुस्तकें प्राप्ति कर रसीद दी जाएगी ।
8. आपका फोटो सहित नाम ,स्थान और दान की गई पुस्तकों की सूचि इस वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी जो सदैव मौजूद रहेगी |
9. इसकी पुष्टि के लिए ईमेल भी किया जायेगा ।

कृपया दान करने की ओर कदम बढ़ाये | आपका ये फैसला किसी का जीवन सँवार सकता है |
"आपके लिए है जो रद्दी, वो पुस्तक है किसी की किस्मत बदलती"
सोचे नहीं दान करें |